Shafali Verma, गजब ही टैलेंट भारत को मिला है. क्या कमाल खेलती है. क्या ही कहने इस बल्लेबाज के. मतलब कि सहवाग की झलक इस महिला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में दिखती है. एक दम बेख़ौफ़. किसी भी गेंदबाज से डर नहीं. आउट होने का डर नहीं और न ही टीम से बाहर होने का खौफ. यही वजह है कि बेहद कम समय में ही Shafali Verma ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ख्याति हासिल कर ली. आज Shafali Verma की बल्लेबाजी की देखना हर किसी को पसंद है. क्योंकि दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का काम करती है. साथ ही भारत को तेज तर्रार शुरूआत भी. इस महिला बल्लेबाज ने England Womens के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए Shafali Verma ने 70 रनों की साझेदारी की. 48 रनों की पारी खेली. 38 गेंदों का सामना किया. आठ चौके और एक छक्का लगाया.
Having hit her first boundary off Brunt in the second over, the right-hand batter then hit a four and a six against Sophie Ecclestone in the third over. With Brunt bowling her second over in a row, Verma assaulted her after receiving the strike on the second delivery. Fearless that she mostly is, Verma made optimum use of the fielding restrictions to hit shots on merit. Finding gaps at the County Ground being the key, Verma appeared to be enjoying the ball hitting the middle of her bat on every single occasion.
#ShafaliVerma #KathrineBrunt #INDvsENG