देशभर से पर्यटकों का रेला कोविड गाइडलाइंस को दरकिनार कर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की ओर उमड़ पड़ा। प्रदेश के बॉर्डर पर आसानी से एंट्री मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने पर्यटन स्थलों से पहले चेकपोस्ट पर पर्यटकों को जांच के लिए रोका तो जाम के अभूतपूर्व हालात पैदा हो गए। नैनीताल, मसूरी और हरिद्वार में वीकेंड पर कोविड नियमों की खूब धज्जियां उड़ीं।