देहरादून, 13 जुलाई: भारी बारिश, भूस्खलन और जलभराव से उत्तराखंड में इन दिनों आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी, नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी को पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राजधानी देहरादून से सामने आया है। जिसमें कुछ लोग जान जोखिम में डालकर एक अस्थायी पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह भी पानी के तेज बहाव के बीच।