आज़म खान को फिर से भेजा जेल तो भड़का परिवार !
पत्नी और बहू ने सरकार के फैसले को ठहराया गलत !
सोशल मीडिया पर बहू ने अपना दर्द किया बयान !
पत्नी ने बयान जारी कर सरकार पर उठाए कई सवाल !
परिवार ने कहा आज़म खान की तबियत अभी ठीक नहीं !
देखिए पत्नी तंजीन फातिमा ने क्या कुछ कहा ?
देखिए बहू ने पिता आज़म खान को लेकर क्या कहा ?
करीब दो महीने से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे सपा सांसद आजम खान और स्वार से पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम को एक बार फिर सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया…जिसके बाद सपा नेताओं और आजम खान परिवार ने मौजूदा सरकार पर कई आरोप लगाए और जमकर तंज कसा है…आजम खान की विधायक पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा ने तो बिना जानकारी दिए ही आजम और उनके बेटे को फिर से जेल भेजने का आरोप लगाया और कहा कि आजम खान साहब की तबियत फिलहाल ठीक नहीं है…डॉ. तंजीन फातिमा ने आजम खान को दोबारा जेल भेजने के फैसले पर तो सवाल उठाए ही साथ ही आजम खान के बेटे की पत्नी सिदरा अदीब ने भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए और सरकार के फैसले को सवालों ला खड़ा किया…सिदरा अदीब ने लिखा कि….जिस मुल्क में एक इल्म के दरवाज़े खोलने वाले व अपने शहर और मुल्क के बच्चों के लिए सोचने वाले क़द्दावर नेता के साथ इस तरह का रवैया इख़्तियार हो रहा है वहाँ क्या उम्मीद रखी जा सकती है कि यहाँ का कोई बच्चा इल्म की तरफ़ आगे बढ़ सकता है. जिस तरह से बीमार हालात में जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब और अब्दुल्लाह को जेल वापस ले ज़ाया गया है इन सबको देख कर आज इंसानियत भी ज़रूर शर्मिंदा हुई होगी. आप सब दुआ करिए मेरे वालिद जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब और भाई अब्दुल्लाह के लिए यह वक्त भी हिम्मत के साथ गुज़र जाए…आजम खान को जेल भेजे जाने के फैसले से जहां उनका परिवार नाराज है वहीं सपा नेता इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि सरकार जल्दबाजी तो कर ही रही है साथ ही जो कार्रवाई अमल में लाई जा रही है वो कार्रवाई सियासत के तहत की जा रही है…राजनीतिक दुश्मनी और खुन्नस को निकालने के लिए आजम खान को फिर से जेल भेजा जा रहा है…अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो फिर इसकी जिम्मेदार प्रदेश की योगी सरकार होगी…वहीं आजम खान को दोबारा जेल शिफ्ट किया गया तो खुद अखिलेश यादव ने मामले पर संज्ञान लिया और परिवार के साथ ही आजम खान से फोन पर बात की…ब्यूरो रिपोर्ट