कोरोना वैक्सीनेशन की ऐसी स्थिति में, क्या इस साल के अंत तक सभी को लग सकेगा कोरोना वैक्सीन? | Vaccinr Shortage India

Jansatta 2021-07-14

Views 241

देश में विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है... इस साल भी 21 जून को मनाया गया.... लेकिन इस साल के योग दिवस (Yog Divas) के दौरान देशभर भारी संख्या में लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई..... एक दिन में 90 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज़ दी गईं..... सरकार ने इस उपलब्धि पर अपनी पीठ भी थपथपाई..... लेकिन उसके बाद वैक्सीनेशन लड़खड़ाता नजर आ रहा है.... वैक्सीनेशन के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.... यह गिरावट लगभग 60 फीसदी तक पहुंच गई है..... यह स्थिति तब है जब 21 जून के बाद केंद्र सरकार ने वैक्सीन खरीदने का काम अपने हाथ में ले लिया था.... कई राज्य सरकारें अब भी वैक्सीन की कमी का दावा कर रही हैं..

#Covid19Vaccine #VaccineShortage #VaccinationDrive

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS