Post Covid 1 गलती से Baldness का शिकार, Symptoms ना करें नजरअंदाज | Boldsky

Boldsky 2021-07-15

Views 1

Even after the infection is cured in corona patients, side effects are coming out on different parts of the body. Now the problem of acute telogen A luvium ie hair loss is increasing rapidly in post covid patients. This problem is so severe that if treatment is not started in time, it can lead to baldness. After the second wave, the complaints of post covid patients are so high that 15 to 20 cases are coming to the post covid clinic every day. At the same time, the ratio of such patients in private clinics is 100 and 60. Usually such symptoms were seen in typhoid patients. Now in the case of post covid, it is seen that the elements that strengthen the hair are going to other parts, due to which the hair becomes weak and breaks. It is the same in men and women. At the same time, due to Kovid, this problem has also increased as a result of insomnia, stress, weakness, lack of nutritional elements and side effects of medicines.

कोरोना के मरीजों में संक्रमण ठीक होने के बाद भी शरीर के अलग-अलग अंगों पर दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं। अब पोस्ट कोविड के मरीजों में एक्यूट टेलोजेन ए लुवियम यानी बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। ये समस्या इतनी तीव्र है कि अगर समय रहते इलाज शुरू न किया गया तो गंजापन हो सकता है। दूसरी लहर के बाद पोस्ट कोविड के मरीजों में इसकी शिकायत इतनी ज्यादा है कि पोस्ट कोविड क्लीनिक में प्रतिदिन इसके 15 से 20 मामले आ रहे हैं। वहीं निजी क्लीनिक में ऐसे मरीजों का अनुपात 100 और 60 का है। आम दिनों में भी बाल झड़ने की शिकायत के मरीज आते थे, लेकिन महामारी के कारण उसका ट्रेंड बदल गया है। संक्रमित मरीज ठीक होने के दो से ढाई महीने बाद इसकी शिकायत लेकर आ रहा है। यह समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि समाधान समय पर न होने से बाल बचाना असंभव हो रहा है। आमतौर पर टाइफाइड के मरीजों में इस तरह के लक्षण सामने आते थे। अब पोस्ट कोविड के केस में देखा जा रहा है कि बालों को मजबूती देने वाले तत्व अन्य अंगों में जा रहे हैं जिससे बाल कमजोर होकर टूट रहे हैं। यह महिला और पुरुषों में एक समान है। वहीं कोविड के कारण अनिद्रा, तनाव, कमजोरी, पौष्टिक तत्वों की कमी और दवाओं के दुष्प्रभाव के परिणामस्वरूप भी यह परेशानी बढ़ी है।

#PostCovidPatientsBaldness

Share This Video


Download

  
Report form