नई दिल्ली, जुलाई 16: भारतीय शादियों में ड्रामा और कॉमेडी की कमी नहीं होती है। आए दिन शादियों के ऐसे फनी वीडियो वायरल होते रहे हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही फनी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हा जयमाला स्टेज पर ही सो गया। बराती उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दूल्हा नींद के चलते टस से मस नहीं हुआ। जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।