पहली बार यूपी में विपक्ष आपस में उलझा !
एक दूसरे के वोट बैंक को तोड़ने की कोशिश !
कांग्रेस के निशाने पर सपा का वोट बैंक !
बीएसपी के भी निशाने पर है सपा का वोट बैंक !
एक दूसरे को कमजोर करने में विपक्ष खुद हो रहा कमजोर !
देखिए विपक्षी नूरा कुश्ती का क्या दिख रहा असर ?
देखिए कैसे विपक्ष खुद बन सकता है बलि का बकरा ?
देखिए अगर यही हाल रहा तो फिर क्या होगा विपक्ष का भविष्य ?
अक्सर कोई न कोई नेता अपने बयान में कहता दिखता है कि 2014 के बाद से देश में विपक्ष खत्म होता जा रहा है…और अब उत्तर प्रदेश में जिस तरीके के हालात देखने को मिल रहे हैं…वो बताते हैं कि विपक्ष किस तरह से खत्म होने की खुद ही कारगर कोशिश कर रहा है…उत्तर प्रदेश की राजनीति में जिस तरह के हालात दिख रहे हैं…उससे साफ दिख रहा है कि विपक्ष सत्तापक्ष से लड़ने की कोशिश कम कर रहा है बल्कि एक दूसरे के वोटबैंक को तोड़ने की कोशिश में खुद को ही कमजोर कर रहा है…और गजब की बात ये है कि हर दल के निशाने पर विपक्ष में सपा का ही वोट बैंक है ऐसा नहीं है कि सपा किसी के वोटबैंक को टारगेट नहीं कर रही लेकिन जिस तरह से सपा के वोटबैंक को कांग्रेस, और बीएसपी कर रही है उससे साफ जाहिर है कि सपा कमजोरी का शिकार हो सकती है अगर सपा के शीर्ष नेतृत्व ने मामले पर जल्द गंभीरता से विचार नहीं किया…