ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया. एक युवक अपनी बूढ़ी मां से छुटकारा पाने के लिए उसे जंगल में छोड़ आया.बेटे ने एक बार भी नहीं सोचा कि उसकी मां का क्या होगा. वह कैसे रहेगी और कहीं बूढ़ी बेसहारा मां जानवरों के बीच अपने आप को कैसे सुरक्षित रखेगी. बेटा भले ही बेरहम निकला लेकिन फिर भी उसे उम्मीद लगी रही कि उसका बेटा उसे वापस लेने जरूर आएगा. बुजुर्ग मां का भरोसा टूटा और बेटा दो दिनों तक उसे लेने नहीं आया. इस बीच कुछ ऐसा हुआ की बूढ़ी मां का इंसानियत पर विश्वास बना रहा.
#Agra #Kaliyugison #UttarpradeshNews