After taking the first or second dose of the vaccine, a new study has been done to know the effect of corona on the body. This study has been done by the Indian Council of Medical Research (ICMR). This study of ICMR is based on the genome analysis of people who have been infected with corona after getting the vaccine. This study of ICMR is the first such study done on the people of India which has been done on people infected with corona after vaccination. In this study done on 677 people, most of the vaccinated people were found infected with the delta variant.A total of 677 people from 17 states and union territories of India were tested for RT-PCR. Of these, a total of 482 people (71%) had symptoms of corona while 29% were asymptomatic.Of these, 69% people have fever, 56% people have headache and nausea, 45% people have cough, 37% people have sore throat, 22% people have inability to recognize smell and taste, 6% people have diarrhea, 6. % of people felt difficulty in breathing and one percent of people felt symptoms like burning and reddening of eyes.
वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना का शरीर पर असर जानने के लिए एक नई स्टडी की गई है. ये स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR ने की है. ICMR की ये स्टडी उन लोगों के जीनोम विश्लेषण पर आधारित है जो वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित हुए हैं. ICMR की ये स्टडी भारत के लोगों पर की गई ऐसी पहली स्टडी है जो वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से संक्रमित हुए लोगों पर की गई है. 677 लोगों पर की गई इस स्टडी में ज्यादातर वैक्सीनेटेड लोग डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए गए. भारत के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लिए गए कुल 677 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था. इनमें से कुल 482 लोग (71%) में कोरोना के लक्षण थे जबकि 29% एसिम्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले थे. इनमें से 69% लोगों को बुखार, 56% लोगों को सिरदर्द और मिचली, 45% लोगों को खांसी, 37% लोगों को गले में खराश, 22 % लोगों को गंध और स्वाद की पहचान ना कर पाने, 6% लोगों को डायरिया, 6% लोगों को सांस लेने में दिक्कत और एक फीसद लोगों को आंख में जलन और लाल होने जैसे लक्षण महसूस किए.
#CoronaVaccineICMR