नई दिल्ली, 18 जुलाई। बाइक स्टंट के कई वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन आजकल बाइक स्टंट कुछ ज्यादा ही चलन में है। हैरानी की बात ये है कि युवा लड़के बिना सावधानी के इन स्टंट्स को अंजाम देने लगते हैं, जिसके कारण कभी कभी बड़ा हादसा हो जाता है। स्टंट के दौरान कभी कभी जान भी चली जाती है। युवाओं के साथ साथ नाबालिगों भी स्टंटबाजी से बाज नहीं आते और हादसे का शिकार हो जाते हैं। एक खतरनाक बाइक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में, एक व्यक्ति को अपनी मोटरसाइकिल पर स्टंट का प्रयास करते देखा जा सकता है। फिर वो होता है जो दिल दहलाने वाला था।