भारत में एक बार फिर जासूसी और फोन टैपिंग का जिन्न बोतल के बाहर आ गया है. द गार्जियन अखबार ने एक रिपोर्ट के जरिए आरोप लगाया है कि दुनिया की कई सरकारें एक खास पेगासस नाम के सॉफ्टवेयर (Pegasus software) के जरिए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, बड़े वकीलों समेत कई बड़ी हस्तियों की जासूसी करवा रही हैं....