कानपुर के बिकरु गांव में पिछले साल 2 जुलाई को गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने DSP समेत 8 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद जब जांच हुई तो पुलिस और बदमाशों के बीच सांठ-गांठ का खुलासा हुआ था। आरोपियों में IPS, PCS, 67 दरोगा और इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। सभी दोषी भी पाए गए, लेकिन अभी तक कार्रवाई किसी पर नहीं हुई है। अब इस प्रकरण में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय सख्त है।