Amidst the high cliff and terrains in the forest area of Faridabad, archaeologists of Haryana have discovered cave paintings estimated to be prehistoric in the site of Faridabad’s Mangarbani hill forest. The Aravalli cave paintings came to light after environmental activist Sunil Harsana shared the paintings on social media sites. This leads the archaeology department to conduct a search in other sites such as Shilakhari, Mangar, Kot and Dhauj areas in Faridabad, and Roj ka Gujjar and Damdama in Gurgaon in June this year. Watch video,
Faridabad में Aravalli की गुफाओं ने एक बार फिर लोगों को इतिहास में झांकने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि इस बार अरावली की गुफा में शैलचित्र मिले जिसके बाद वैज्ञानिकों का रुख एक बार फिर इस गुफा की ओर आ गया है और इसी के साथ अब देश की सबसे पुरानी अरावली पर्वत श्रंखला को खत्म होने से बचाने में एक नई खोज कारगर हो सकती है और इसे पर्यटन का केंद्र भी बना सकती है. ऐसे में ये भी सवाल उठने लगे हैं कि तो क्या पाषाणकाल के मानव अरावली में ही रहते थे. देखिए वीडियो
#AravalliCaves #Faridabad #Aravalli