Raj Kundra was arrested on Monday in connection with producing pornographic films. The Mumbai Police’s crime branch has named Shilpa Shetty’s husband as the key conspirator in this case. The police said they have sufficient evidence against him. Ever since the news of his arrest broke, social media has been buzzing with all kinds of reactions. Team India Test vice-captain Ajinkya Rahane is also being trolled for a Twitter exchange he had with Raj in 2012.
पोर्न फिल्मों बनाने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शामिल हैं, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच काफी महीने से उनकी पीछे पड़ी थी और उनके खिलाफ सबूत जुटाने का काम कर रही थी, पुलिस उनके बारे में पांच महीने पहले ही पता लग चुकी थी, सोमवार को गिरफ्तार हुए राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक हिरासत में भेजा है, पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिल रही है, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं।
#RajKundra #AjinkyaRahane #pornfilms