New revelations are being made during the investigation of famous businessman Raj Kundra, arrested by Mumbai Crime Branch's Property Cell. Raj Kundra as if foreseen the imminent danger, he probably knew that in the coming time he could come on the radar of the Indian Investigation Agency and for this reason Kundra had made his plan "B". The WhatsApp chats received by the Crime Branch reveal this plan "B", during the investigation, when the mobile of Kundra's former PA Umesh Kamat, who was already arrested in this case, was checked, many such chats have been found from him. Let's disclose Plan "B". According to the WhatsApp chats held by Media, when Pradeep Bakshi in a group named “H Accounts” informed that the Hotshot app has been suspended by Google for ignoring the rules, Kundra replied, “Koi baat No plan 'B' is started new application will be live in maximum 2 to 3 weeks.
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टीसेल द्वारा गिरफ़्तार मशहूर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा की जांच के दौरान नए नए खुलासे हो रहे हैं. राज कुंद्रा ने मानो आने वाले खतरे को भांप लिया था उन्हें शायद पता था की आने वाले समय में वो भारतीय जांच एजेंसी की रडार पर आ सकते हैं और इसी वजह से कुंद्रा ने अपना प्लान “बी” बनाया था. क्राइम ब्रांच को मिले व्हट्सएप चैट इस प्लान “बी”का खुलासा करते हैं, जांच के दौरान जब इस मामले में पहले से गिरफ्तार हुए कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें से कई ऐसे चैट्स मिले हैं जो कुंद्रा के प्लान “बी” का खुलासा करते हैं. मीडिया के हाथ लगे व्हास्ट्सएप चैट्स के मुताबिक़ “एच अकाउंट्स” नाम के ग्रुप में प्रदीप बक्शी ने जब यह जानकारी डाली की हॉटशॉट ऐप को गूगल ने नियमों की अनदेखी करने की वजह से सस्पेंड कर दिया है तभी कुंद्रा ने रिप्लाई किया, “कोई बात नहीं प्लान 'बी' शुरू हो गया है ज़्यादा से ज़्यादा 2 से 3 हफ्तों में नया एप्लिकेशन लाइव होगा.”
#RajKundraWhatsappChatOnPlanB