After loosing t20 series by 4-1 Australia defeated West Indies by 133 runs in the very first ODI. Starch became the hero of the match by his outstanding bowling and also selected man of the match. Alex Carey appoint as a new captain for the first ODI after the injury of regular captain Aaron Finch and he also played captain's knock by scoring 67 runs. For West Indies, only Pollard manage to score runs rest of all out cheaply. No doubt, after loosing t20 series this is the great start for Australia.
टी20 में 4-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को पहले एक दिवसीय मुकाबले में 133 रनों हरा दिया है। खेल के हीरो रहे स्टार्क जिन्होंने 8 ओवर्स में 48 रन्स दे कर 5 विकेट हासिल किये और मैन ऑफ़ दी मैच भी चुने गए। एरोन फिंच के चोटिल होने बाद एलेक्स केरी को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 67 रन्स बनाये। वेस्ट इंडीज़ की तरफ से केवल कप्तान पोलार्ड ही 56 रन्स बना सके बाकी सभी खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। हो न हो टी-20 सीरीज़ बुरी तरह से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक अच्छी शुरुवात है।
#AusvsWI1sODI #1stODIbetweenAusvsWI #PollardBatting