Raj Kundra को Court से मिलेगी Bail या बढ़ेगी Police Custody WATCH VIDEO | Boldsky

Boldsky 2021-07-22

Views 121

The process of Shilpa's Bollywood comeback, which is going smoothly till now, has suddenly come to a halt. Behind this, there is a serious allegation of making pornography-content against Shilpa's husband Raj Kundra. The interesting thing is that on the day Shilpa's film is releasing, the court's decision on Raj's arrest is also going to come on the same day. At the same time, the future of Raj Kundra, who is still roaming around with his clean image, also rests on 23 July. In this case, the police wanted the custody of Raj Kundra and other accused Ryan John (IT person) for maximum number of days. On the other hand, Raj's lawyer Abad Ponda, while presenting his side in the court, said that the police is seeking illegal custody of Raj Kundra. Keeping in view the law, the custody of Raj should not be given at all. At present, what will be the decision on the arrest of Raj on 23rd July, it will be revealed to everyone after a day.

एक कहावत है 'हम तो डूबेंगे सनम साथ में तुम्हें भी ले डूबेंगे'. यह कहावत इस समय श‍िल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के भव‍िष्य के फैसले पर सटीक बैठती नजर आ रही है.अब तक स्मूथ चल रही श‍िल्पा के बॉलीवुड कमबैक की प्रक्रिया पर अचानक ब्रेक लग गया है. इसके पीछे श‍िल्पा के पति राज कुंद्रा पर लगा पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने का संगीन आरोप है. दिलचस्प बात ये है कि जिस दिन श‍िल्पा की फिल्म रिलीज हो रही है, ठीक उसी दिन राज की गिरफ्तारी पर कोर्ट का फैसला भी आने वाला है. वहीं अब तक अपनी क्लीन इमेज लिए घूम रहे राज कुंद्रा का भव‍िष्य भी 23 जुलाई पर ट‍िका हुआ है. इस मामले में पुलिस राज कुंद्रा और दूसरे आरोपी रयान जॉन (आईटी का शख्स) की ज्यादा से ज्यादा दिनों की कस्टडी चाहती थी. वहीं राज के वकील अबाद पोंदा ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि पुलिस राज कुंद्रा की अवैध कस्टडी मांग रही है. कानून को मद्देनजर रखते हुए राज की कस्टडी बिल्कुल भी नहीं दी जानी चाहिए. फिलहाल, 23 जुलाई को राज के अरेस्ट पर क्या फैसला होगा, ये एक दिन बाद सभी के सामने आ जाएगा

#RajKundraCourtDecision

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS