The 32nd edition of the Olympics, which is considered to be the Grand Kumbh of the Games, has started in Tokyo, the capital of Japan from July 23, on the very first day of the Olympics, Indian players have to show their strength, India has invited men's hockey team captain Manpreet Singh and Six-time world champion female boxer MC Mary Kom was made the flag bearer, due to Corona during the Olympics, only 44 Indian players participated in the opening ceremony, and only six officials from the team were allowed to participate. , In this video we will tell you which players will participate in which event on the first day, boxers and archers have to compete after the opening ceremony.
खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में शुरु हो गया, ओलंपिक के पहले ही दिन भारतीय खिलाड़ियों को दम दिखाना है, भारत ने उद्घाटन समारोह के लिए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ध्वजवाहक बने थे, ओलंपिक के दौरान कोरोना की वजह से उद्घाटन समारोह में सिर्फ 44 भारतीय खिलाड़ियों ने ही भागीदारी रखी थी साथ ही और दल से सिर्फ छह अधिकारियों को ही इसमें हिस्सा लेने की स्वीकृति मिली थी, इस वीडियो में हम आपको ये बताएंगे कि पहले दिन किस इवेंट में कौन कौन से खिलाड़ी भाग लेंगे, उद्घाटन समारोह के बाद मुक्केबाजों और तीरंदाजों को प्रतिस्पर्धा होनी है।
#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia