मुंबई, 22 जुलाई: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ 'द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। हाल ही में 'द कपिल शर्मा-2' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो से एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती गायब हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि आने वाले शो से सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखाई देने वाली हैं। इसी बीच सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा है, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि वह शो के प्रोमो से आउट होने को लेकर थोड़ी खफा हैं। सुमोना चक्रवर्ती के पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस सीजन में शायद एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया गया है।