डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हो रही हैं, लेकिन अब तक कई छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। छात्र पिछले आठ दिनों से विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। उधर, प्रदर्शनकारी छात्र एनएसयूआई अध्यक्ष सतीश सिकरवार की अगुवाई में शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए और समय बढ़ाने की मांग की।