Sawan 2021 : The fifth month of the Hindu year, Shravan month is dedicated to Lord Shiva Shambhu. This year Shravan month is starting from 25th July (Sawan 2021 start date in hindi) which will end on the day of Rakshabandhan in the month of August. Although the rainy season begins from the month of Ashadh, but it shows its firm form in the month of Shravan. It is mentioned in Sanatan Dharma that after the month of Ashadh, Chaturmas starts from the month of Shravan. Shravan month is considered very beneficial in Chaturmas and this month is said to be very favorable for worshiping Lord Shiva. According to the Hindu calendar, many important fasts and festivals are celebrated in the month of Shravan, Acharya Ajay Dwivedi Ji Shared The List.
Sawan 2021 : हिंदू वर्ष का पांचवा महीना श्रावण मास भगवान शिव शंभू को समर्पित है। इस वर्ष श्रावण मास 25 जुलाई से प्रारंभ (Sawan 2021 start date in hindi) हो रहा है जो अगस्त के महीने में रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। वैसे तो आषाढ़ मास से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है मगर श्रावण महीने में यह अपना दृढ़ रूप दिखाती है। सनातन धर्म में यह उल्लेखित है कि आषाढ़ महीने के बाद श्रावण मास से चातुर्मास प्रारंभ होता है। चातुर्मास में श्रावण महीना अत्यंत लाभदायक माना जाता है और इस माह को भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए बहुत अनुकूल कहा गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान शिव के प्रिय महीने श्रावण मास में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं जिसका लिस्ट इस वीडियो में आचार्य अजय द्विवेदी जी ने बताया है ।
#Sawan2021 #Sawan2021VratTyohar