After this historic achievement by Mirabai Chanu, now the hopes of all the players of India have increased a lot, in such a situation, on the third day of the game i.e. on July 25, Indian players will come to show their strength in many sports, on July 24, Mirabai got a silver medal. Achieved, Mirabai Chanu has given India a medal in weightlifting after 21 years, on July 25, apart from Manu Bhaker in shooting, Mary Kom in boxing will also be eyeing.
मीराबाई चानू ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब भारत के तमाम खिलाड़ियों के उम्मीदें बहुत बड़ गई है, ऐसे में खेल के तीसरे दिन यानी 25 जुलाई को कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाने उतरेंगे, 24 जुलाई को मीराबाई को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की, मीराबाई चानू ने 21 साल बाद भारत को वेटलिफ्टिंग में पदक दिलाया है, 25 जुलाई की बात करें तो निशानेबाजी में मनु भाकर के अलावा बॉक्सिंग में मेरी कॉम पर भी निगाहें रहेंगी।
#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia