The next assembly elections are to be held in Uttar Pradesh. After the Bharatiya Janata Party, Bahujan Samaj Party, now the Samajwadi Party is also preparing to cross the road of elections with the help of Brahmins. The party is going to hold Brahmin Sammelan soon. Due to this, Samajwadi Party President Akhilesh Yadav also met five Brahmin leaders of the party on Sunday.
उत्तर प्रदेश में अगले साने विधानसभा चुनाव होने हैं..उससे पहले ही जातिगत समीकरण पर सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ जुट गये हैं। भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी ब्राह्मणों के सहारे चुनाव की नैया पार लगाने की तैयारी कर रही है।पार्टी जल्द ही ब्राह्मण सम्मेलन Brahmin Sammelan) करने जा रही है. इसके चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को पार्टी के पांच ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात भी की.
#UPElection2022 #AkhileshYadav #Mayawati