IPL 2021 Schedule: Full schedule of IPL 14 in UAE, Timings, MI vs CSK | Oneindia Sports

Views 237



BCCI on Sunday announced the schedule for the remainder of the IPL 2021 which will be held in the UAE.A total number of 31 matches will be played in the duration of 27 days. The IPL 2021, which was postponed in May this year in the wake of the Covid 19 pandemic, will resume on September 19 in Dubai with a blockbuster clash between three-time winners Chennai Super Kings and defending champions Mumbai Indians.



दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टी20 लीग IPL 2021 के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में किया जाना है। कोरोना के चलते अप्रैल-मई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। इस दौरान IPL 2021 के पहले 29 मैचों का ही आयोजन हो सका था और बाकी के 31 मैचों के लिये 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर की विंडो में मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि BCCI ने इसको लेकर शेड्यूल का ऐलान नहीं किया था लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों का शेड्यूल तैयार कर लिया है।

#IPLSchedule #Timings #IPLFinal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS