तमाम सियासी अटकलों के बीच बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार यानी 26जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बंगलुरु में राजभवन में गवर्नर थावरचंद गहलोत ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Karnataka CM Yediyurappa) का इस्तीफा स्वीकार किया और उनसे अगले मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। इस्तीफे के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के दबाव में यह इस्तीफा नहीं दिया बल्कि खुद इसकी पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि मैं अब पार्टी को मजबूत करने का काम करुंगा।