बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. इन दिनों वो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को मुंबई के एक स्टेडियम में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया. जहां दोनों एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती करते नजर आए. फुटबॉल ग्राउंड से दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कभी दोनों बात करते नजर आ रहे हैं तो कहीं दोस्तों की तरह एक दूसरे को गले लगाते दिखे.