In view of the improved coronavirus situation, the Delhi Metro services began running with full seating capacity from Monday, but there is still no provision for standing travel for commuters, officials said. Meanwhile, the Delhi Metro in a statement on Monday night said the passenger journeys observed till 8 PM stood at around 17.5 lakh.
राजधानी Delhi में सोमवार से 100% बैठने की क्षमता के साथ Metro चलनी शुरू हो गई है। राजधानी में Corona case कम होने के बाद पाबंदियों में छूट मिलने लगी है. दिल्ली में सोमवार से अनलॉक-8 की गाइडलाइंस लागू हुई. जिसमें दिल्ली (Delhi Unlock) सरकार ने पाबंदियों में और ढील दी है. दिल्ली में मेट्रो को 100 पर्सेंट सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। जिसके बाद सोमवार को सभी सीटों पर बैठने की इजाजत के साथ मेट्रो सेवाएं शुरू होने के बाद रात आठ बजे तक करीब 17.5 लाख यात्रियों ने मेट्रो में यात्रा की।
#Unlock #Coronavirus #DelhiUnlockGuideline #metro #Delhimetro