Angarki Sankashti Chaturthi 2021: सावन का अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत आज शुभ मुहूर्त,पूजा विधि

Boldsky 2021-07-27

Views 22

Today is Sankashti Chaturthi of Sawan month. This Sankashti Chaturthi falls on Tuesday, hence it is called Angaraki Chaturthi. In every month of Hindu calendar, the Chaturthi Tithi falling in Krishna Paksha is celebrated as Sankashti Chaturthi. This date is dedicated to Lord Ganesha. He removes all kinds of obstacles from his devotees. For this reason he is also called Vighnaharta. In fact, Sankashti refers to the date when the crisis is over. This day is considered very important to please Lord Ganesha. On this day, devotees keep a fast and worship Lord Ganesha with rituals. The devotee who performs fasting on this day with a sincere heart. Lord Ganesha's grace is on him. By his grace, auspiciousness remains in the house and any work gets completed without any hindrance. So let's know Sankashti Chaturthi importance, Muhurta and worship method.

सावन मास की संकष्टी चतुर्थी आज है। यह संकष्टी चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ी है इसलिए इसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं। हिन्दू पंचांग के प्रत्येक मास में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। यह तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है। वे अपने भक्तों के समस्त प्रकार के विघ्न हर लेते हैं। इस कारण उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। दरअसल संकष्टी से आशय संकट हरने वाली तिथि से है। यह दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान गणेश का विधि-विधान के साथ पूजन करते हैं। जो भक्त आज के दिन सच्चे मन से व्रत-पूजन करता है। उस पर भगवान गणेश जी की कृपा होती है। उनकी कृपा से घर में शुभता बनी रहती है और कोई भी कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के पूर्ण हो जाता है। तो आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि।

#AngarkiSankasthiChaturthi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS