The health condition of former Uttar Pradesh Chief Minister and BJP stalwart Kalyan Singh remains critical. Singh is admitted at SGPGI Lucknow and has been put on life support systems. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reached SGPGI on Tuesday and took stock of the health condition of former UP Chief Minister Kalyan Singh. During this, CM Yogi spoke to the director of the SGPGI, Prof RK Dhiman, and inquired about Kalyan Singh’s health. Watch video,
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। सिंह एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती हैं और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एसजीपीजीआई पहुंचे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान से बात कर कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वीडियो देखें
#KalyanSingh #KalyanSinghHealth #CMYogi