Kinnaur Landslide: जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से गुजर रहे थे लोग, प्रशासन ने लगाई रोक

Amar Ujala 2021-07-28

Views 1

Himachal Pradesh के Kinnaur जिले के batseri में बीते रविवार को पहाड़ी से दरकी चट्टानों से Baspa नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल धराशायी हो गया था। वहीं गाड़ी पर पत्थर गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हुई थी। सोमवार को लोग टूटे पुल से ही गुजरने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तहसीलदार सांगला जयचंद ने तुरंत पुल से लोगों के जाने पर रोक लगा दी। गौरतलब है कि batseri में अभी भी बारिश से भूस्खलन की संभावना है जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS