Landslide And Flood India: देशभर में की जगहों पर मौसम ने तबाही मचाई है। लद्दाख जाने वाली एनएच 3 के कई हिस्से भूस्खलन (NH3 Landslide) के चलते टूट जाने के बाद भी उसे किसी तरह चालू कर दिया गया। उत्तराखंड में भी बारिश (Uttarakhand Rain) के चलते सड़क पर मलबा आ जाने की वजह से जाम लगा है। जम्मू कश्मीर में नदियां उफान पर हैं। दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है।