Daljit Singh Jangpur alias Happy Bajwa, a Congress worker from Punjab who was the co-ordinator of Dakha Sports and Cultural Cell, consumed poison and died by suicide on Thursday in Dakha. Before committing suicide, Bajwa, a resident of Jangpur village in Dakha circulated a 10-minute audio (suicide) note addressed to PPCC chief Navjot Singh Sidhu and posted in some WhatsApp groups. Watch video,
Punjab में Navjot Singh Sidhu के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जहां एक धड़े में जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरा धड़ा इस फैसले से नाराज है यानी इस फैसले पर पंजाब कांग्रेस में दो फाड़ हो गई. एक कैप्टन अमरिंदर सिंह और दूसरा सिद्धू. हालांकि कैप्टन की नाराजगी के बावजूद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया. अब खबर है कि पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस कार्यकर्ता Daljit Singh Jangpur उर्फ Happy Bajwa ने खुदकुशी कर ली है और सिद्धू के नाम एक ऑडियो क्लीप छोड़ा है. देखिए वीडियो
#NavjotSinghSidhu #Punjab #CongressWorkerSuicide