गांधीनगर। कोरोना महामारी के कारण कक्षा 12वीं तक की परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद सरकार ने सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही पास किया है। आज गुजरात में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) यानी कि गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 वीं के रिजल्ट घोषित किए। जिसमें बच्चों का पासिंग रेट इस साल शत-प्रतिशत रहा। सामान्य वर्ग (जनरल स्ट्रीम) की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट में इस बार पिछले साल की तुलना में 76.29% का उछाल रहा। कुल मिलाकर, कॉमर्स एवं आर्ट्स के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी अच्छा रहा।