Himachal Pradesh Technical Education Minister Dr. Ram Lal Markanda उफनते शांशा नाले को पार कर मयाड़ घाटी में राहत कार्य का जायजा लेने पहुंचे। यह Video Social Media पर Viral हो गया है। Lahaul Spiti में 27 जुलाई को Flash Flood से भारी तबाही हुई है। कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पट्टन, मयाड़ और चौखंग क्षेत्रो में आवाजाही ठप है। Lahaul में Tourist समेत 241 लोग फंसे हैं। खराब मौसम की वजह से Helicopter की उड़ान नहीं हो पा रही है।