इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का अब मिशन इंग्लैंड शुरू होने को है. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से शुरू होना है. इसके लिए भारतीय टीम नॉटिंघम पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला. भारतीय टीम जून में ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फानइल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. इसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड में ही है. तीन दिन का एक अभ्यास मैच भी खेला गया. अब टीम इंडिया चार अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है.