पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। यह कुछ कैंसर युक्त असमान्य कोशिकाओं का समूह होता है, जो पेट के अंदर ट्यूमर बना देता है। जिसके बाद यह शरीर को नुक्सान पहुंचाने लगता है। इसके शुरूआती लक्षण पहचानना आसान नहीं। विकसित देशों की तुलना में भारत में इस कैंसर के मरीजों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है लेकिन देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी बड़ी संख्या पाई गई है।
#StomachCancer #StomachCancerSymptoms