कोरोना काल ने कई सारी चुनौतियां सामने खड़ी की हैं। सबसे ज्यादा चुनौतियां नई पीढ़ी यानी बच्चों के लिहाज से सामने आई हैं। जाहिर है कि आने वाला समय आसान नहीं होगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को अभी से मजबूत बनाया जाए। सेहत के हिसाब से यह और भी जरूरी कदम है। पैदा होते ही मास्क से सामना, यह एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। जरा सोचिए इस समय जो बच्चे जन्म ले रहे हैं, वे जन्म से ही मास्क पहने हुए लोगों को देख रहे हैं।
#Coronavirus #CoronaKids