स्तन महिलाओं के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। यह न केवल उनकी खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि मां बनने के बाद शिशु को कुछ महीनों तक पोषण भी देता है। लेकिन कभी-कभी स्तन पर या इसके चारों तरफ महिलाएं खुजली का अनुभव करती हैं। सामान्य तौर पर दो या तीन बार खुजाने से ये ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार बहुत खुजाने के बाद भी खुजली रूकती नहीं है और त्वचा पर लालपन आ जाता है।
#Itching #Breast #Womenhealth