Pegasus India: पेगासस जासूसी एक ऐसा जिन भारतीय राजनीति में आ गया है... जो इन दिनों संसद की कार्यवाही में रोड़ा बन रहा है.... केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) की पहले ही कृषि कानून और कोरोना वायरस ने परेशानियां बढ़ा रखी थी.... इस बीच संसद का मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) चालू हुआ और पेगासस जैसा जासूसी कांड (Pegasus Spying Case) सामने आ गया... अब इन तीनों मुद्दों पर विपक्ष एक मंच पर खड़ा नजर आ रहा है.... इसके चलते केंद्र सरकार की कोशिशों के बावजूद इस मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हुई है....... जिसको लेकर सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष पर हमला कर रहा है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या यह पहला मौका है जब ऐसा हो रहा है......