नागौर, 5 अगस्त। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता रोड पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका की मौत के तीसरे दिन ही ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना नागौर जिले के रेण और जालसू रेल स्टेशनों के बीच की है। इस दौरान मृतक का सर धड़ से अलग हो गया। मृतक की शिनाख्त दूदड़ास निवासी घनश्याम मेघवाल के रूप में हुई है।