होम लोन (Home Loan) को जल्दी खत्म करने का एक ही आसान तरीका है वह लोन का पूर्व भुगतान यानी Pre-Payment.आमतौर पर ज्यादातर लोगों के पास पूर्व भुगतान के लिए एक मुश्त राशि नहीं जुट पाती है. ऐसी स्थिति में आपके पास क्या उपाय है? क्या आपको 20 से 25 साल तक होम लोन का भुगतान करना होगा. तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप सिर्फ रेग्युलर छोटे-छोटे Pre-Payment करके अपना होम लोन जल्दी निपटा सकते हैं.