Shaan Ravi Kumar Dahiya, who is playing the game in 57 India class to rest for India today, is about to face Kodi. The dream of an India gold winner was shattered by a contractual defeat to Ravi Kumar Dahiya 7-4 by Russian Salvazour Uguwene. After converting India into wrestling, Indian wrestlers prevail. For the first time in the Olympics, Sushil Kumar had mentally won India in the Olympics.
आज भारत के लिए रेसलिंग के 57 किलो ग्राम वर्ग में फाइनल खेल रहे भारत की शान रवि कुमार दहिया को हार का सामना करना पढ़ा है। रवि कुमार दहिया को रुसी पहलवान ज़ौर उगुवेने 7-4 से करारी शिकस्त दे कर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत गोल्ड जीत का सपना तोड़ दिया है। भारत की रेसलिंग इतिहास में रवि कुमार दहिया दूसरे ऐसे भारतीय रेसलर बन गए है जिन्होंने कुश्ती में भारत को रजत पदक दिलाया है। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक्स में सुशिल कुमार ने भारत को कुश्ती में सिल्वर मेडल जिताया था।
#TokyoOlympics2021 #PRSreejesh #IndianHockeyTeam