जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने के लिए सफल ऑपरेशन को अंजाम देने को एनएसजी की तरह जम्मू-कश्मीर पुलिस जवानों को ट्रेनिंग दिए जाने पर बल दिया गया है। राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार ने कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पुलवामा के लठपोरा में दौरे के दौरान प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों से मुलाकात की।
#Jammukashmir #NSGcommandotraining #JammuPolicetraing