भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर बढ़त ले ली है. लेकिन इस बीच इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरनसन ने नया मुकाम हासिल कर लिया. उन्होंने भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. अब जिमी एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आए गए हैं. एंडरसन ने पहले टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली थी. आज एक और विकेट लेकर उन्होंने एक बार फिर अपने आपको साबित किया.