The second part of the 14th season of the IPL is to be played in the UAE from 19 September. Now such BCCI has taken a big decision for the players. It was believed that foreign players would not be able to take part in the second part of IPL, but gradually now all countries have allowed their players to play IPL. So now in such a situation, BCCI, giving relief to all those players, has allowed them to go directly to the bio bubble. That is, now players do not need to stay in Quarantine after entering the UAE according to the rules.
आईपीएल के 14वें सत्र का दूसरा भाग 19 सितम्बर से UAE में खेला जान है। अब ऐसे BCCI ने खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। ऐसा माना जा रहा था की वेदशी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे भाग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे मगर धीरे-धीरे अब सभी देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाज़त दे दी है। तो अब ऐसे में BCCI ने भी उन सभी खिलाड़ियों को राहत देते हुए उन्हें सीधा बायो बबल में जाने की इजाज़त देदी है। यानी की अब खिलाड़ियों को नियम अनुसार UAE में प्रवेश करने के बाद क्वारेंटीने में रहने की ज़रूरत नहीं है।
#IPL2021 #ChennaiSuperKings #MumbaiIndians