अश्लील फिल्मों को बनाने और उनके प्रसार के मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. आज राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके रायन थोर्पे की जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा था कि उन्हें गैरकानूनी तरह से गिरफ्तार किया गया है. राज कुंद्रा और रायन ने अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.