India's Bajrang Punia has won the bronze medal. Punia won the bronze medal after defeating Kazakhstan's Niyazbekov 8-0 in the 65kg category. Bajrang has become the sixth Indian wrestler to win a medal in the Olympics. Now India has got 2 medals in wrestling in this Olympics. This is the second time that India has brought two medals together in wrestling, before Sushil Kumar had won silver for India and Yogeshwar Dutt had won bronze medal for India in London Olympics.Ravi Kumar Dahiya and Bajrang Punia have shown exactly the same in this Olympics. Ravi has won silver for India and bronze for Bajrang.
भारत के बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक अपने नाम कर किया है। पुनिया का मुकाबला 65 किलो वर्ग में कजाखस्तान के नियाज़बेकोव को 8-0 से करारी शिकस्त दे कर आज ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है। बजरंग ओलिंपिक में मेडल जितने वाले छठे भारतीय पहलवान बन गए है। इस ओलंपिक्स में अब भारत के नाम कुश्ती में 2 पदक आ चुके है। ये ऐसा दूसरी बार हो रहा है की भारत कुश्ती में एक साथ 2 पदक लाया हो इससे पहले लंदन ओलंपिक्स में भारत के लिए सुशिल कुमार ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक भारत को दिलाया था। ठीक वैसा ही इस ओलिंपिक में रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया ने कर के दिखाया है। रवि ने भारत को रजत और बजरंग को कांस्य पदक दिलाया है।
#TokyoOlympics2021 #BajrangPunia #IndianWrestler