भारत और श्रीलंका की सीरीज तो काफी पहले ही खत्म हो गई थी और टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत भी लौट आए थे. लेकिन दो खिलाड़ी श्रीलंका में ही रह गए थे. ये थे स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम. इन दोनों खिलाड़ियों को कोरोना हो गया था, इसके बाद इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था. अब बताया जा रहा है कि ये दोनों ठीक हैं, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसके लिए युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम को भारत आने की अनुमति दी गई है. इस बीच खुद युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हैं.