उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच महंगाई, विकास, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर बहसबाजी तो पहले ही शुरु हो गई थी, लेकिन अब यह जुबानी जंग निजी स्तर पर उतर आई है। शुक्रवार को मौजूदा सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी, और अब यह लड़ाई इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों एक दूसरे को जुबान संभालने की नसीहत दे रहे हैं